Agra-A Wins Overall Championship at Jawahar Navodaya Vidyalaya Regional Athletic Meet आगरा-ए संकुल ने जीती एथलीट मीट की ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्राफी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAgra-A Wins Overall Championship at Jawahar Navodaya Vidyalaya Regional Athletic Meet

आगरा-ए संकुल ने जीती एथलीट मीट की ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्राफी

Lucknow News - पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय रीजनल एथेलेटिक मीट में आगरा-ए संकुल ने ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। वाराणसी-बी संकुल दूसरे स्थान पर रहा। 157 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
आगरा-ए संकुल ने जीती एथलीट मीट की ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्राफी

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय रीजनल एथेलेटिक मीट में आगरा-ए संकुल ने ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब जीता। वाराणसी-बी संकुल को दूसरा स्थान मिला है। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सरोजनीनगर के पिपरसण्ड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि दो दिन तक चलने वाली एथेलेटिक मीट में लखनऊ संभाग के स्कूलों के 157 बच्चों ने हिस्सा लिया। मीट में रनिंग, जंपिंग, थ्रोइंग समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पुरस्कार समारोह में मीट के संयोजक एके मोभा,पूर्व एथलेटिक्स कोच क्षेत्रीय क्रीड़ांगन गोरखपुर मोहम्मद अख्तर, पूर्वोत्तर रेलवे एथलेटिक्स कोच जवाहर प्रसाद, एनआईएस एथलेटिक्स कोच संतोष यादव व विनय कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक और प्रतिभागी बच्चे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।