मोतीपुर बस स्टैंड के पास ऑटो चालक को पीटा
मोतीपुर के बस स्टैंड के पास मंगलवार शाम एक ऑटो चालक, रवींद्र राय, की एक समूह ने पिटाई की। घायल चालक का इलाज सीएचसी में कराया गया। रवींद्र ने बथना गांव के दीनानाथ राय समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोतीपुर बस स्टैंड के समीप मंगलवार शाम एक गुट के लोगों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी। इसमें वह जख्मी हो गया। जख्मी चालक का इलाज सीएचसी में कराया गया। मामले में पीड़ित ऑटो चालक देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी रवींद्र राय ने बथना गांव निवासी दीनानाथ राय समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि वह देवरिया से मोतीपुर बाजार पैसेंजर लेकर आया जाया करता है। घटने की शाम मोतीपुर बस स्टैंड के समीप उक्त आरोपियों ने घेर लिया व मारपीट की। स्थानीय लोगों के बीच बचाव से उसकी जान बची। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।