Tragic Rape Case 20-Year-Old Arrested for Assaulting 4 5-Year-Old in Aurai औराई में साढ़े चार साल की मासूम से दरिंदगी, खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी बच्ची, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Rape Case 20-Year-Old Arrested for Assaulting 4 5-Year-Old in Aurai

औराई में साढ़े चार साल की मासूम से दरिंदगी, खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी बच्ची

औराई के एक गांव में 20 वर्षीय युवक ने साढ़े चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची खून से लथपथ मिली, जिसे उसकी मां ने होश में लाया। पुलिस ने मां के बयान पर एफआईआर दर्ज की और आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
औराई में साढ़े चार साल की मासूम से दरिंदगी, खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी बच्ची

मुजफ्फरपुर/औराई, हिटी। औराई के एक गांव में साढ़े चार साल की मासूम के साथ 20 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद खून से लथपथ मासूम को घर में छोड़कर वह फरार हो गया। बच्ची काफी देर तक बेहोश पड़ी रही। मां ने किसी तरह बेटी को होश में लाया। खून देख मां ने पूछा तो बच्ची रोते हुए कहा कि पड़ोस के आंगन में खेलने वक्त कुंडला भैया उसे उठाकर घर ले आए और छत पर ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। मां के बयान पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। इसमें उसने पड़ोसी जगदीश भगत के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ कुंडला को नामजद किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दरिंदगी की शिकार मासूम का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है।

मां ने पुलिस को बताया कि वह 18 अप्रैल को खेत में गेहूं काटने गई थी। पति प्रदेश में निजी काम करते हैं। घर पर साढ़े चार साल की मासूम अकेली थी। दोपहर में जब वह गेहूं कटकर खेत से घर लौटी तो देखी की उसकी मासूम बेटी अकेली अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। उसे लगा कि वह सो रही है। उसने आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं उठी। वह बेटी के पास गई तो देखा कि वह खून से लथपथ है। उसके शहर पर गहरे जख्म थे। उसने बेटी को किसी तरह होश में लाया। पूछने पर बच्ची ने मां को सारी घटना बताई। इसके बाद मां ने अपने देवर को बुलाया और बच्ची को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर एसकेएमसीएच ओपी की पुलिस ने बच्ची की मां का बयान दर्ज किया और एफआईआर के लिए औराई थाने भेज दिया। औराई पुलिस ने 21 अप्रैल को मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर ने बताया कि मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।