Flood Risks Rise in City as Drains Overflow Amidst Poor Maintenance अटे पड़े शहरभर के नाले, बारिश में फिर से तालाब बनेंगी सड़कें , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFlood Risks Rise in City as Drains Overflow Amidst Poor Maintenance

अटे पड़े शहरभर के नाले, बारिश में फिर से तालाब बनेंगी सड़कें

Bijnor News - शहरभर के नाले साफ नहीं होने के कारण बरसात में सड़कों पर पानी भरने का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में हुई बारिश ने नगरपालिका की सफाई के दावों की पोल खोल दी है। लोगों का कहना है कि नालों की वार्षिक सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
अटे पड़े शहरभर के नाले, बारिश में फिर से तालाब बनेंगी सड़कें

शहरभर के नाले अटे पड़े हैं, इसके चलते बरसात में फिर से सड़कों के तालाब बनने के आसार हैं। लोगों का कहना है कि नालों की तलीझाड़ सफाई न हो पाना इसका मुख्य कारण है और सोमवार को हुई थोड़ी सी बारिश में ही नजारा आम हो चुका है। दरअसल सोमवार की शाम थोड़ी सी देर हुई तेज बारिश ने ही नगरपालिका के सफाई के दावों की पोल खोल दी। अटे पड़े नालों की गंदगी सड़कों पर नाले के पानी के साथ बहती दिखाई दी। मुख्य डाकघर के चौराहे, स्कूल रोड समेत जगह-जगह नालों की निकासी ठप होने से गंदगी निकलकर सड़कों पर आ गई। लोगों का कहना है कि नालों की वार्षिक तलीझाड़ सफाई अभी तक नहीं कराई जाने के कारण लोगों को गंदगी व जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हर बार नालों की तलीझाड़ सफाई के नाम पर खानापूरी होती है, इस बार अभी तक नालों की सफाई शुरु भी नहीं हुई है। ऐसे में शहर के सभी नाले नालियों की बरसात से पूर्व सफाई हो जाने पर सवालिया निशान लग रहा है।

वर्जन

मैनुअल नालों की सफाई शुरु करा दी गई है तथा बड़े नालों की तलछट सफाई के लिए भी टेंडर आमंत्रित किये जा चुके हैं। 27 अप्रैल को टेंडर हो जाएगा। - विकास कुमार, अधिशासी अधिकारी, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।