Mahavir Jayanti Celebration at LNMU Students Excel in Essay Speech and Debate Competitions निबंध में रश्मि और भाषण में प्रेम अव्वल, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMahavir Jayanti Celebration at LNMU Students Excel in Essay Speech and Debate Competitions

निबंध में रश्मि और भाषण में प्रेम अव्वल

दरभंगा में लनामिवि के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में महावीर जयंती के अवसर पर दो दिवसीय समारोह संपन्न हुआ। दूसरे दिन निबंध, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। राजनीति विज्ञान की रश्मि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 23 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
निबंध में रश्मि और भाषण में प्रेम अव्वल

दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। समारोह के दूसरे दिन पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में राजनीति वज्ञिान के चतुर्थ सेमेस्टर की रश्मि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जंतु वज्ञिान द्वितीय सेमेस्टर की प्रिया कुमारी एवं दर्शनशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर के ईशान तथा तीसरे स्थान पर बॉटनी द्वितीय सेमेस्टर की प्रियदर्शिनी कुमारी रही। भाषण प्रतियोगिता में बॉटनी द्वितीय सेमेस्टर के प्रेम प्रकाश कुमार प्रथम, राजनीति वज्ञिान द्वितीय सेमेस्टर के अनीश कुमार एवं केमेस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर के आलोक रंजन द्वितीय तथा मैथिली चतुर्थ सेमेस्टर की गुंजन कुमारी एवं अर्थशास्त्र द्वितीय सेमेस्टर की अंतरा बोस तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में केमेस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर के आलोक रंजन प्रथम, जंतु वज्ञिान द्वितीय सेमेस्टर की प्रिया कुमारी द्वितीय तथा दर्शनशास्त्र के ईशान एवं शेष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। नर्णिायक मंडल में डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. ममता स्नेही एवं डॉ. संजीव कुमार साह शामिल थे। विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानंद झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इसमें मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. मंजू राय, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रियंका राय सहित कई शक्षिक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।