मकान खाली करने की बात कहने पर मारपीट, मुकदमा दर्ज
Hathras News - मकान खाली करने की बात कहने पर मारपीट, मुकदमा दर्ज मकान खाली करने की बात कहने पर मारपीट, मुकदमा दर्जमकान खाली करने की बात कहने पर मारपीट, मुकदमा दर

- कोतवाली सदर इलाके की आवास विकास कॉलोनी का मामला - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
हाथरस। शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
कोतवाली सदर इलाके की आवास विकास कॉलोनी निवासी रामदत्त शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके मकान की दूसरी मंजिल पर रविन्द्र सारस्वत पुत्र जगदीश निवासी नगला केशो बतौर लाइसेन्सी रह रहा है। जब रामदत्त शर्मा ने अपना मकान खाली करने को कहा तो आरोपी व उसके परिजनों गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। उसकी पत्नी का हाथ पकडकर जमीन पर गिरा दिया। जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। यहां पर लोगों की भीड़ लग गई। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।