CCL Dhori Welfare Committee Meeting Addresses Worker Concerns and Future Plans सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र में तमाम सुविधा व सुरक्षा उपलब्धता पर जोर, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCCL Dhori Welfare Committee Meeting Addresses Worker Concerns and Future Plans

सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र में तमाम सुविधा व सुरक्षा उपलब्धता पर जोर

बेरमो, प्रतिनिधि।सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में जीएम रंजय सिंहा की अध्यक्षता में सर्वे और योजन

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 23 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र में तमाम सुविधा व सुरक्षा उपलब्धता पर जोर

बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में जीएम रंजय सिंहा की अध्यक्षता में सर्वे और योजना बनाने के पूर्व श्रमिक प्रतिनिधियों का सुझाव लेने के उद्देश्य से आयोजित की गई। श्रमिक सदस्यों ने कहा कि प्रक्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी प्रबंधन का सहयोग करते आ रहे हैं। उत्पादन के साथ-साथ मजदूरों की सुख-सुविधा और सुरक्षा की भी जिम्मेदारी प्रबंधन की है। श्रमिक प्रतिनिधियों ने प्रक्षेत्र की समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा। मांग किया कि कॉलोनी में क्वार्टर की मरम्मत, पेयजल, बिजली सप्लाई व साफ-सफाई के अलावा कंपनी के नियमानुसार कर्मियों व मजदूरों की प्रोन्नति, खदान और कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट, कॉलोनी में चोरी की रोकथाम हेतु व्यवस्था, शिक्षा व चिकित्सा सेवा बेहतर बनाने के लिए योजना बनायी जाय। केंद्रीय अस्पताल ढोरी में अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, दवा, मर्चरी रूम और मर्चरी वैन, स्कूल बस सहित अन्य की उपलब्धता पर भी चर्चा की।

जीएम ने कहा कि बैठक में उठाई गई सभी मांगों व समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करते हुए निदान किया जायेगा। मजदूरों के जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। केंद्रीय अस्पताल ढोरी में दो करोड़ की लागत से मरम्मत और पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराया जायेगा। प्रक्षेत्र में रहनेवालों की बुनियादी सुविधा के अतिरिक्त जितने भी जरूरी कार्य हैं, उसे किसी भी हाल में लंबित न रख कर उस पर तेजी से काम करने की योजना बनायी जा रही है। जीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य की योजना बनाकर भेजने की बात कही ताकि जरूरी औपचारिकता पूरी कर कार्य के लिए फंड का आवंटन किया जा सके। सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि सीएसआर से विस्थापित, ग्रामीण व आसपास के व्यक्तियों की सुविधाओं को ख्याल में रखकर योजना को धरातल पर उतारा जाता है। कई बिंदुओं पर काम करने का निर्णय प्रबंधन एवं श्रमिक संगठन ने मिल कर लिया।

पीओ राजीव कुमार, शैलेश प्रसाद व रंजीत कुमार एसओ ईएंडएम गौतम मोहंती, एएफएम मो शाहिद हुसैन, एसओपी माला कुमारी, एसओ सिविल मनोज कुमार, क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑफिसर सुरेश सिंह, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, सहायक कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव व डॉ सुरेंद्र शर्मा सहित यूनियन प्रतिनिधियों में ओम शंकर सिंह, राजू भूखिया, कुलदीप, जवाहरलाल यादव, मुकेश साहनी, केवल चौहान, चंद्रशेखर महतो, बबलू कुमार, शिवकुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।