Kishanganj City Transformation 139 Crore Development Plan Launched 139 करोड़ से संवरेगी शहर की सूरत, विकास की बहेगी बयार, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj City Transformation 139 Crore Development Plan Launched

139 करोड़ से संवरेगी शहर की सूरत, विकास की बहेगी बयार

हिन्दुस्तान खास 139 करोड़ से संवरेगी शहर सूरत, विकास की बहेगी139 करोड़ से संवरेगी शहर सूरत, विकास की बहेगी139 करोड़ से संवरेगी शहर सूरत, विकास की बहेगी

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 23 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
139 करोड़ से संवरेगी शहर की सूरत, विकास की बहेगी बयार

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज शहर की सूरत बदलने वाली है। 139 करोड़ से शहर की सूरत संवरने वाली है। नगर परिषद द्वारा शहर के विकास के लिए रूपरेखा तैयार कर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। गली-गली में सुंदर सड़क से लेकर हर मोहल्ले में हाईमास्ट लाइट की रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 40 हाईमास्ट लाइट लगाने का काम इसी महीने शुरू होने वाला है। इसके अलावा किशनगंज की जान रमजान नदी के सौंदर्यीकरण का काम भी जल्द शुरू होने वाला है। आने वाले दिनों में रमजान नदी शहर के लोगों के लिए हार्ट जोन बनने जा रहा है। इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं से लैस मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स भी बनने जा रहा है। साथ ही एक करोड़ की लागत से पुस्तकालय निर्माण की योजना है। शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए एक करोड़ की लागत से पार्किंग जोन बनाया जायेगा। हर घर में शुद्ध जल मुहैया करवाने के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। शहर के लोगों के लिए ओपेन जिम व आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण किया जायेगा। शहर को कूड़ा-कचरा से मुक्त कर साफ व सुंदर बनाने के लिए डस्टबिन पर दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। किशगनंज शहर में आधुनिक सुविधायुक्त टाउन हॉल का भी निर्माण किया जायेगा। जहां एक हजार लोग एक साथ बैठ कर कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। खिलाड़ियों के लिए दो करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। गली गली में सुंदर सड़क व जलनिकासी के लिए नाला निर्माण पर 66 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। गांधी चौक पर वॉच टॉवर लगाया जायेगा।

50 लाख की लागत से शहर के चप्पे -चप्पे में लगेगा सीसीटीवी :

शहर को सुरक्षित बनाने के लिए नगर परिषद क्षेत्र में चप्पे चप्पे में सीसीटीवी लगाया जायेगा। इस काम के लिए 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। इस काम का टेंडर भी निकाला जा चुका है। सीसीटीवी लग जाने के बाद शहर की सुरक्षा में सहूलियत होगी। साथ ही आपराधिक गतिविधि पर भी लगाम लगेगा। जल्द ही सीसीटीवी लगाने का काम शुरू होने जा रहा है। म्यूनिशपल फाइनेंस एक्सपर्ट अमित बसाक बताते हैं कि आने वाले दिनों में किशनगंज शहर की सूरत बदल जायेगी। यहां के लोगों को महानगरों जैसी सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में नगर परिषद काम कर रहा है।

2 करोड़ से बनेगा सामुदायिक भवन, होंगे छोटे बड़े आयोजन:

शादी-ब्याह सहित अन्य समारोह के आयोजन के लिए शहर में दो करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा। जहां पर लोग मामूली राशि खर्च कर समारोह का आयोजन कर सकेंगे। सामुदायिक भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। जहां गरीब की बेटी की शादी से लेकर छोटे-बड़े आयोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा वृद्धाआश्रम बनाने के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। शहर के फुटपाथ पर रेहरी लगा कर गुजर-बसर करने वालों के लिए एक करोड़ की लागत से वेंडिंग जोन बनाया जायेगा। शहर में रहने वाले गरीब भी अब पक्के मकान में रह सकेंगे। इसके लिए नगर परिषद द्वारा 5 करोड़ की लागत से बहुमंजिला इमारत बनाया जायेगा। इसके अलावा पिंक टॉयलेट पर 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। शहर के लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय पर तीन करोड़ रुपये खर्च किये जाने की योजना है। करीब 139 करोड़ 45 लाख की लागत से शहर की सूरत बदल कर संवारने व सुंदर बनाने की योजना पर नगर परिषद तेजी से काम कर रहा है।

बोले नगर परिषद अध्यक्ष :

जनता ने जिस उम्मीद पर मुझे नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी है, उस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। किशनगंज शहर को सुंदर, सुरक्षित व सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 139 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। नगर परिषद द्वारा शहर की सूरत बदलने की दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है। शहर में समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों तक विकास पहुंचाने के लिए मेरा प्रयास जारी है। आने वाले दिनों में किशनगंज शहर की सूरत बदलने जा रही है।

- इंद्रदेव पासवान, नगर परिषद अध्यक्ष।

किन योजनाओं पर कितना होगा खर्च

मार्केट कॉम्प्लेक्स : 2 करोड़ रुपये

पुस्तकालय : एक करोड़ रुपये

पार्किंग जोन : एक करोड़ रुपये

सामुदायिक भवन : 2 करोड़ रुपये

वृद्धाआश्रम : 2 करोड़ रुपये

गरीबों के लिए बहुमंजिला इमारत : 5 करोड़ रुपये

वेंडर जोन : एक करोड़ रुपये

रोड व नाला निर्माण : 66 करोड़ रुपये

पब्लिक लाइट : 8 करोड़ रुपये

जलापूर्ति व हरियाली : 6 करोड़ रुपये

सफाइ उपकरण व वाहन खरीद : 8 करोड़ रुपये

ओपेन जिम व पार्क निर्माण : एक करोड़ रुपये

शवदाह गृह : 1.50 करोड़ रुपये

परामर्श केंद्र : एक करोड़ रुपये

डस्टबिन खरीद : 2 करोड़ रुपये

पिंक टॉयलेट : 50 लाख रुपये

एमआरएफ विकास : 15 करोड़ रुपये

सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय : 3 करोड़ रुपये

स्मार्ट वार्ड योजना : 50 लाख रुपये

सीसीटीवी : 50 लाख रुपये

एंबुलेंस सेवा व शव वाहन : एक करोड़ रुपये

आधुनिक स्टेडियम : 2 करोड़ रुपये

टाउन हॉल निर्माण : 2 करोड़ रुपये

(इसके अलावा शहरी गरीबों के लिए आधारभूत सेवाओं के लिए बजट में 69 करोड़ 64 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।