कड़ी सुरक्षा के बीच बीआरएबीयू की बीएड परीक्षा जारी
सीतामढ़ी में तीसरे दिन बीआरएबीयू की बीएड परीक्षा आयोजित हुई। पहले वर्ष में 351 में से 347 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। दूसरे वर्ष की परीक्षा में 347 में से 344 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा नियंत्रक प्रो....

सीतामढ़ी। नगर स्थित एसएलके कॉलेज केन्द्र पर तीसरे दिन मंगलवार को बीआरएबीयू की बीएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित हुई। तीसरे दिन सीतामढ़ी व शिवहर जिले के बीएड कॉलेजों के कुल निर्धारित 351 परीक्षार्थियों में 347 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह द्वितीय पाली में आयोजित द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल निर्धारित 347 परीक्षार्थियों में 344 परीक्षार्थी शामिल हुए। कॉलेज परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्यंजय कुमार व उपकेन्द्राधीक्षक प्रो. दीपक प्रसाद ने बताया कि केन्द्र पर सीतामढ़ी व शिवहर जिले के बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।