Dalit Youth Attacked by Bikers in GurSahayGanj Court Intervenes न्यायालय के आदेश पर दलित के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDalit Youth Attacked by Bikers in GurSahayGanj Court Intervenes

न्यायालय के आदेश पर दलित के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

Kannauj News - गुरसहायगंज में एक दलित युवक को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मारी और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके बाद युवक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सात नामजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 23 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
न्यायालय के आदेश पर दलित के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

गुरसहायगंज, संवाददाता सब्जी खरीद कर वापस आ रहे दलित युवक को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटबखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सात नामजद व छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

ग्राम तेराजाकेट निवासी करन जाटव ने न्यायालय के आदेश से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 15 मार्च की दोपहर और तेराजाकेट चौराहे से सब्जी खरीद कर वापस घर आ रहा था। तभी पालमपुर निवासी जीतू ने उसके पैर पर बाइक चढ़ा दी। विरोध करने पर जीतू, राहुल व नरेश ने उसे जाति सूचक गलियां देकर पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए लोगों ने बचाया। थोड़ी देर बाद राहुल ने फोन करके अपने गांव पालमपुर से ऋषि पाल, छोटू, अनुज समेत पांच छह अज्ञात लोगों को बुला कर उसके साथ पुनः मारपीट कर लहू लुहान कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गया। सुनवाई न होने पर दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। फिर भी सुनवाई नहीं हुई। तब उसने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।