न्यायालय के आदेश पर दलित के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
Kannauj News - गुरसहायगंज में एक दलित युवक को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मारी और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके बाद युवक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सात नामजद...

गुरसहायगंज, संवाददाता सब्जी खरीद कर वापस आ रहे दलित युवक को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटबखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सात नामजद व छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
ग्राम तेराजाकेट निवासी करन जाटव ने न्यायालय के आदेश से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 15 मार्च की दोपहर और तेराजाकेट चौराहे से सब्जी खरीद कर वापस घर आ रहा था। तभी पालमपुर निवासी जीतू ने उसके पैर पर बाइक चढ़ा दी। विरोध करने पर जीतू, राहुल व नरेश ने उसे जाति सूचक गलियां देकर पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए लोगों ने बचाया। थोड़ी देर बाद राहुल ने फोन करके अपने गांव पालमपुर से ऋषि पाल, छोटू, अनुज समेत पांच छह अज्ञात लोगों को बुला कर उसके साथ पुनः मारपीट कर लहू लुहान कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गया। सुनवाई न होने पर दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। फिर भी सुनवाई नहीं हुई। तब उसने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।