Chief Minister Launches Your City Your Voice Program for Citizens Concerns लोगों ने रखीं वार्ड से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsChief Minister Launches Your City Your Voice Program for Citizens Concerns

लोगों ने रखीं वार्ड से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को नगर निगम की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनकी समस्याओं को सुनना है। वार्ड 21 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 23 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
लोगों ने रखीं वार्ड से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए

लहेरियासराय। ह्यआपका शहर आपकी बातह्ण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल तरीके से किया। अस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर निगम सभागार में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य नगर निगमों एवं नगर परिषदों के वस्तिारित क्षेत्रों में नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने को नागरिकों से मंतव्य प्राप्त करना है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वार्ड 21 स्थित हरिबोल तालाब के पास नगर निगम ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अधिकारियों के समक्ष वार्ड से जुड़ी समस्याएं और मंतव्य रखे। मौके पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी व उप महापौर नाजिया हसन सहित नगर आयुक्त एवं एक दर्जन पार्षद मौजूद थे। वार्ड पार्षद नवीन सन्हिा ने बताया कि वार्ड सभा में स्थानीय लोगों ने अपनी बात रखी। समस्याएं बतायी। नगर निगम की योजनाओं से लेकर पानी, अतक्रिमण आदि मुद्दों पर लोगों ने सवाल रखे, जिसका जवाब मंत्री, नगर आयुक्त व पार्षद ने दिया।

आम सभा में मंत्री ने कन्हिीं तीन योजनाओं की स्वीकृति और इस पर चार माह में कार्यारंभ का आश्वासन दिया। यह कार्यक्रम हर वार्ड में 22 जून तक होना है। बैठक में उपस्थित प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पहली बार नगर विकास व आवास विभाग आपके द्वार कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड में कर रहा है। इसमें जन समस्याओं को सुनकर उस पर कार्रवाई होगी। इसकी शुरुआत वार्ड 21 से हुई है। वार्ड 21 के नागरिक अरुण शर्मा ने पानी की समस्या का निदान व अशोक कुमार श्रीवास्तव ने जेपी चौक से मिलान चौक जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव रखा। साथ ही वार्ड में सामुदायिक भवन का नर्मिाण करवाने की भी मांग रखी।

मो. मुमताज ने शाही मस्जिद के पास सड़क और नाला नर्मिाण का प्रस्ताव रखा। नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया। उद्घाटन के बाद बगल के वार्ड 21 स्थित हरिबोल तालाब के पास आम सभा हुई। इसमें नागरिकों ने अपनी समस्याओं को नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के समझ रखा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है। यह कार्यक्रम 22 जून तक सभी 48 वार्डों में किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।