Revenue Court in Nauadiha Faces Deterioration and Encroachment Due to Neglect राजस्व कचहरी नावाडीह का हाल जर्जर, कागजात हो रहे बर्बाद, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsRevenue Court in Nauadiha Faces Deterioration and Encroachment Due to Neglect

राजस्व कचहरी नावाडीह का हाल जर्जर, कागजात हो रहे बर्बाद

कौआकोल, एक संवाददाताकौआकोल स्थित राजस्व कचहरी नावाडीह का हाल विभागीय देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 23 April 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
राजस्व कचहरी नावाडीह का हाल जर्जर, कागजात हो रहे बर्बाद

कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल स्थित राजस्व कचहरी नावाडीह का हाल विभागीय देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा है। भवन की दीवार तथा छौनी छप्पर पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। इसी जर्जर भवन में अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व कर्मचारियों की कामकाज निपटाना मजबूरी बनी हुई है। गर्मी तथा ठंड में किसी तरह काम काज निपटा लिया जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में काम काज निपटाना मुश्किल हो जाता है। छप्पर जर्जर होने के कारण बरसात के दिनों में पानी अंदर कमरे में ही टपकता है। बांस बल्ला भी टूट टूटकर गिरने लगा है। खपड़ा आदि भी गिरकर बर्बाद हो रहा है। अब तो भवन का दिवाकर भी टूटना प्रारंभ हो गया है। बावजूद कर्मियों को उसी भवन में बैठकर काम काज करना पड़ता है। उन कमरों में बैठकर कर्मी प्लास्टिक डालकर किसी तरह काम काज निपटाते हैं। भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण कचहरी में रखे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के भूमि से संबंधित रिकॉर्ड बर्बाद हो रहे हैं। इससे विभाग के साथ भू-स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राजस्व कचहरी में प्रखंड के नावाडीह समेत पाण्डेय गंगौट, तथा केवाली पंचायत के किसानों की भूमि से संबंधित रिकॉर्ड रखे हुए हैं। ये रखरखाव एवं भवन जर्जर रहने के कारण पूरी तरह से असुरक्षित हैं। विभिन्न पंचायतों के भूमि से संबंधित बहुत से रिकॉर्ड सड़कर बर्बाद भी हो चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सभी रिकॉर्ड को वहां से हटाकर अंचल कार्यालय में ही रख दिया जाए तो बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। नावाडीह पंचायत के पंस सदस्य नोमिन्ता कुमारी बताती है कि उनकी पहल पर षष्टम वित्त आयोग (अनटाइड) मद से वर्ष 2023-24 में भवन मरम्मती परिसर में मिट्टी भराई एवं पेवर ब्लॉग का कार्य किया गया है। बावजूद इस राजस्व कचहरी के नए भवन निर्माण की आवश्यकता है। इसके लिए कौआकोल सीओ से मिलकर संबंधित विभाग को लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही राजस्व कचहरी के लिए आवंटन मिल जाएगा तथा दो मंजिलें भवन का निर्माण हो सकेगा। ------------------ विभाग की अनदेखी के कारण हो रहा है अतिक्रमण का शिकार विभाग की अनदेखी के कारण स्थानीय लोगों के द्वारा राजस्व कचहरी नावाडीह की भूमि का तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिस पर न तो किसी अधिकारी का ध्यान जा पा रहा है और न ही किसी जनप्रतिनिधि का। लिहाजा दिन प्रतिदिन राजस्व कचहरी की भूमि का एरिया का सिकुड़ता चला जा रहा है। कचहरी परिसर में ही कचड़ा फेंकने का स्थान बना दिया गया है। जेपी सेनानी के प्रांतीय सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि इस कचहरी की मरम्मती कराए जाने तथा अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराए जाने के लिए स्थानीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। बावजूद किसी भी अधिकारी का ध्यान इस कचहरी की ओर नहीं जा पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग इसी तरह लापरवाही बरतती रही तो कुछ ही दिनों में कचहरी की भूमि का अतिक्रमण कारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया जाएगा। बता दें कि जमींदारी काल के ही निर्मित इस राजस्व कचहरी में पहले अंचल के सभी कर्मचारी संबंधित पंचायत के भूमि की रिकॉर्ड के साथ रहते थे। उनका निवास भी वहीं होता था। आम जनता को उन कर्मचारियों से मिलकर काम काज कराने में सहुलियत होती थी। पर कचहरी का हाल जर्जर हो जाने से न तो वहां कर्मचारी रहते हैं और न ही कोई रिकॉर्ड ही सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।