साइबर गिरोह का खुलासा, ठगी करते छह अपराधी धराये
नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसंनवादा की वारिसलीगंज पुलिस ने फायनेंस कम्पनियों के नाम पर लोन देने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर गिरोह का खुलासा किया...

नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नवादा की वारिसलीगंज पुलिस ने फायनेंस कम्पनियों के नाम पर लोन देने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस की एक टीम ने 21 अप्रैल की दोपहर तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से छापेमारी कर ठगी करते गिरोह के छह साइबर अपराधियों को वारिसलीगंज के टाटी मीर बिगहा से रंगेहाथ दबोच लिया। घटना के वक्त सभी आरोपित टाटी मीर बिगहा मुख्य सड़क से करीब 50 मीटर पूरब ताड़ के पेड़ों की आड़ में ऑनलाइन ठगी में लिप्त थे। छापेमारी के क्रम में कई आरोपित पुलिस से बचकर भाग निकले। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से 06 मोबाइल, 01 डायरी व 13 पेज कस्टमर डेटाशीट बरामद किया गया। नवादा के एसपी के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी की मॉनिटरिंग व वारिसलीगंज एसएचओ रूपेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। 18-20 अपराधी कर रहे थे फोन पर ठगी एसडीपीओ महेश चौधरी ने एसएचओ रूपेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में मंगलवार को वारिसलीगंज थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि वारिसलीगंज पुलिस को टाटी मीर बिगहा गांव में साइबर अपराधियों द्वारा लोन के नाम पर झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने की सूचना मिली। सूचना पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में करीब 18-20 लोग ताड़ के पेड़ की आड़ में ठगी में लिप्त पाये गये। पुलिस टीम को देखकर सभी लोग मोबाइल आदि फेंक कर भागने लगे। इस दौरान चार अपराधियों को मौके से पकड़ लिया गया। उन्हें गिरफ्तार कर लाने के क्रम में मिली सूचना पर वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर स्थित मालीपुर गांव के समीप एक चहारदीवारी से मौके से भाग निकले दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार किये गये आरोपितों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरचक गांव के सत्येन्द्र प्रसाद का बेटा विनय कुमार, टाटी मीर बिगहा गांव के प्रमोद तांती का बेटा इतेश कुमार, दिनेश तांती का बेटा रोहित कुमार, भगरू तांती का बेटा जलधर कुमार, विनोद तांती का बेटा त्रिवेणी कुमार व सुदामा तांती का बेटा जयपाल कुमार शामिल हैं। प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उनके द्वारा लोन देने का झांसा देकर उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाया जाता था। इसके बाद उनसे उनका आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, इमेल आईडी, पासबुक डिटेल व पासपोर्ट साइज का फोटो लिया जाता था। फिर ठगी का सिलसिला शुरू होता था। प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अपराधी उपभोक्ताओं से रुपये ठगी करते थे। जिसे विभिन्न बैंक अकाउंट व यूपीआई के माध्यम से मंगाया जाता था। अपराधी झांसा देने के लिए उपभोक्ताओं को फायनेंस कम्पनियों का फर्जी अप्रूवल लेटर भेजते थे और विभिन्न मदों के नाम पर लाखों रुपये ठग लेते थे। इतेश है गिरोह का सरगना पुलिस के मुताबिक इतेश गिरोह का सरगना है। इतेश ही गिरोह के सभी साथियों को कस्टमर डेटाशीट उपलब्ध कराता था। उसके मोबाइल से फायनेंस कम्पनियों का लोन अप्रूवल लेटर पीडीएफ में बरामद किया गया है। इसके अलावा एक डायरी भी उसके पास से बरामद की गयी है। जिसमें ठगी के लेनदेन का हिसाब व लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं। उसकी मोबाइल से विभिन्न उपभोक्ताओं को भेजे गये कई मैसेज भी बरामद किये गये हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि ठगी से हासिल रुपयों को आपस में बांट लिया जाता था। 20 अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज इस मामले में गिरफ्तार किये गये छह अपराधियों समेत कुल 20 अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इनमें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के टाटी मीर बिगहा व मीरचक गांव के लोग शामिल हैं। 21 अप्रैल को दर्ज वारिसलीगंज थाना कांड संख्या- 207/25 में आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी व आईटी एक्ट समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाये गये हैं। इनका आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपितों को 22 अप्रैल को नवादा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वर्जन गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लोन के नाम पर ठगी करते छह साइबर अपराधियों को वारिसलीगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से मोबाइल व कस्टमर डेटाशीट बरामद किये गये हैं। जिसमें ठगी के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया। ------------ महेश चौधरी, एसडीपीओ पकरीबरावां।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।