Child Protection Meeting in Rajouli BDO Urges to Curb Dowry and Child Marriage बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने का करें प्रयास, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsChild Protection Meeting in Rajouli BDO Urges to Curb Dowry and Child Marriage

बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने का करें प्रयास

रजौली में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के तहत बाल संरक्षण पर बैठक हुई। बीडीओ संजीव कुमार झा ने दहेज प्रथा और बाल विवाह को रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों का विवाह मानसिक विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 23 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने का करें प्रयास

रजौली, एक प्रतिनिधि मंगलवार को प्रखंड सभागार में कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन के तहत बीडीओ संजीव कुमार झा के नेतृत्व में बाल संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बीडीओ ने कहा कि बाल संरक्षण को लेकर दहेज प्रथा को रोकने का प्रयास करें। दहेज लेना एक कानूनी अपराध है। साथ ही बाल विवाह को रोकने का पुरजोर कोशिश करें। बाल विवाह होने से समाज में गलत संदेश जाते हैं। छोटे-छोटे उम्र के बच्चों का शादी करना सही नहीं है। क्योंकि छोटे उम्र में बच्चों का मानसिक विकास पूरे तरीके से नहीं हो पाता है। जिसके कारण बाल विवाह के बाद बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छोटी उम्र के बच्चों को वैवाहिक जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहने के कारण शादी के बाद गर्भवती होने पर काफी परेशानी होती है। छोटी उम्र में मां बनने के बाद जन्म लिए बच्चों का सही रूप से विकास नहीं हो पाता है। जिसके कारण जन्म लेने वाले बच्चे मानसिक रूप से बीमार व अपंगता का शिकार हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए जागरूक करें। मौके पर बीईओ राकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ सौरभ कुमार निराला, मो. इरशाद आलम, रवि शंकर रॉय, मो. आरिफ अंसारी, शुभाशीष रॉय, सुजीत कुमार, नीतीश कुमार, महेश कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।