काला बिल्ला लगा कर जीडीएम ने जताया विरोध, 29 को करेंगे धरना
नवादा में ग्रामीण डाक सेवक संगठन ने अपनी 09 सूत्री मांगों के लिए काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जीडीएस ने सरकार की उदासीनता के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संगठन की घोषणा पर नवादा डाक मंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस ने अपनी 09 सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। मंगलवार को सभी अपने कार्य पर पहुंचे लेकिन सभी ने इस तरीके से सरकार के प्रति अपनी उदासीनता दर्शायी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सभी जीडीएस ने देश भर में अलग-अलग तिथियों पर धरना-प्रदर्शन करने, काला बिल्ला लगाने तथा पोस्टकार्ड अभियान आदि कार्यक्रम चला कर सरकार को अल्टीमेटम दे चुके हैं कि हमारी मांगे पूरी की जाए। लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज जीडीएस ने नाराजगी जतायी। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के क्रम में नवादा प्रमंडल के सचिव संजीव कुमार अकेला ने कहा कि घर-घर पत्र व मनी ऑर्डर तथा पार्सल आदि पहुंचाने के अलावा आधार टैग करना, ग्रामीण डाकघर में पासबुक आदि खोलना जैसे कार्य कराए जीडीएस से करा कर अधिभार बढ़ाया जा रहा है लेकिन हमारी नौ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। कमलेश चंद्रा कमेटी का प्रस्ताव लागू नहीं किया गया तो आगामी दिनों में देश व्यापी हड़ताल करने की धमकी सभी ने दी। आगामी 29 अप्रैल को मंडल स्तर पर बड़े पैमाने पर धरना कार्यक्रम किया जाएगा। काला बिल्ला लगाकर काम करने वालों में शंकर पांडेय, निशांत कुमार, सत्येंद्र पासवान, मनोज कुमार, मंजय कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।