Cyber Criminals Scam People Using Fake Loan Offers via Social Media सोशल मीडिया एप से नंबर लेकर लोगों को करते थे कॉल, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsCyber Criminals Scam People Using Fake Loan Offers via Social Media

सोशल मीडिया एप से नंबर लेकर लोगों को करते थे कॉल

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।साइबर अपराधी विभिन्न सरकारी व निजी फायनेंस कम्पनियों के नाम पर लोन का झांसा देने के लिए लोगों को उनके मोबाइल नंबरों पर कॉल करते थे या फिर उन्हें मैसेज करते थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 23 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया एप से नंबर लेकर लोगों को करते थे कॉल

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर अपराधी विभिन्न सरकारी व निजी फायनेंस कम्पनियों के नाम पर लोन का झांसा देने के लिए लोगों को उनके मोबाइल नंबरों पर कॉल करते थे या फिर उन्हें मैसेज करते थे। जिसमें उन्हें आसानी से लोन देने का प्रलोभन दिया जाता था। लोगों का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया एप से निकाला जाता था। इसमें अपराधियों का एक गिरोह शामिल था। उनके द्वारा सोशल मीडिया एप से लोगों के मोबाइल नंबर व अन्य डेटा उपलब्ध कराये जाते थे। जाल में फंसने के बाद अपराधी लोगों से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल व पासपोर्ट साइज फोटो मांगते थे। इसके बाद उनके लोन प्रोसेसिंग फी के नाम पर ठगी की शुरूआत की जाती थी। स्कैनर भेज मंगाते थे रुपये अपराधी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उनका गिरोह प्रोसेसिंग फी व अन्य मद के नाम पर झांसा देकर लोगों से रुपये मंगाता था। इसके लिए वे स्कैनर का इस्तेमाल करते थे। अपराधी विभिन्न यूपीआई का स्कैनर लोगों को भेजकर उनसे रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में रुपये मंगाते थे। इस कार्य में गिरोह के अन्य साथी भी उसकी मदद करते थे। जिसके कारण आसानी से लोगों से रुपयों की ठगी की जाती थी। गिरफ्तार अपराधी शौर्य कुमार ने पुलिस के समक्ष इस कार्य में सहयोग करने वाले दो अन्य सहयोगियों के नाम भी पुलिस को गिनाये हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सौर गांव के बगीचे से हुआ था गिरफ्तार शौर्य कुमार को पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर गांव से गिरफ्तार किया था। 21 वर्षीय शौर्य कुमार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर गांव के महेश प्रसाद सिन्हा का बेटा बताया जाता है। पुलिस ने उसे विभिन्न फायनेंस कम्पनियों के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में सौर गांव के बगीचे से 19 अप्रैल की दोपहर गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान उसके पास से चार मोबाइल बरामद की गयी थी। जबकि उसके कई साथी उस क्रम में भाग निकले थे। छापेमारी में साइबर पुलिस की एसआईटी शामिल थी। इस मामले में साइबर थाने में 19 अप्रैल को शौर्य व उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध कांड संख्या-47/25 दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।