Nutrition Fortnight Aims to Eradicate Malnutrition in Society पोषण पखवाड़ा में कुपोषण के खात्मे का लिया संकल्प, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNutrition Fortnight Aims to Eradicate Malnutrition in Society

पोषण पखवाड़ा में कुपोषण के खात्मे का लिया संकल्प

कौआकोल, एक संवाददाता बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को समाज में कुपोषण खत्म करने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 23 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवाड़ा में कुपोषण के खात्मे का लिया संकल्प

कौआकोल, एक संवाददाता बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को समाज में कुपोषण खत्म करने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण खत्म करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सजगता से काम करने की बात कही गई। सीडीपीओ अंजलि कुमारी ने कहा कि कुपोषण पखवाड़ा की सफलता को लेकर नवादा जिला में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत नवजात शिशु व गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि करना, आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम के तहत अन्नप्राशन एवं गोद भराई जैसे कार्यक्रम में पुरुष की सहभागिता को सुनिश्चित कराना प्रमुख है। इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को समय से भोजन करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करना है कि उनके तथा उनका आने वाला बच्चा स्वस्थ रहे। बच्चा होने के बाद नवजात शिशु को 06 माह तक केवल मां का दूध ही दें। सातवें माह से मां के दूध के साथ विविधता से भरा उपरी आहार देना अति आवश्यक है। बच्चे की बेहतर विकास के लिए घर एवं घर के आसपास साफ सफाई अति आवश्यक है। इस संदर्भ में विशेष जागरुकता की आवश्यकता है। अतः सभी सेविका-सहायिका एवं पर्यवेक्षक अपने स्तर से लोगों में जागरूकता लाने का काम करें। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी, निवेदिता सिंह, आरती कुमारी एवं निम्न वर्गीय लिपिक विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।