डॉ. केपी सिंह के आने से कांग्रेस होगी मजबूत : सतीश
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉ.केपी सिंह के आने से कांग्रेस काफी मजबूत होगी। पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के बूते हम पांचो विधानसभा सीट जीतेंगे।

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉ.केपी सिंह के आने से कांग्रेस काफी मजबूत होगी। पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के बूते हम पांचो विधानसभा सीट जीतेंगे। यह बातें नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मनटन ने कही। नवादा जिला कांग्रसे कार्यालय में जिले के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.केपी सिंह चंद्रवंशी और उनकी पूरी टीम का स्वागत तथा अभिनंदन समारोह में जिलाध्यक्ष बोल रहे थे। तीन दिनों पूर्व डॉ.केपी सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी, जिसमें उनके साथ संध्या सिंह चंद्रवंशी, कमलेश सैनी, अजय सिंह चंद्रवंशी, मिलन सिंह चंद्रवंशी, श्याम सुंदर सिंह आदि शामिल हैं। सभी को फूल-मालाओं से लाद कर जोशीला स्वागत किया गया। इन सभी ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लाहबरु एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसको लेकर ही मंगलवार को भव्य अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि बंगाली पासवान, प्रवक्ता मो.एजाज अली मुन्ना, जागेश्वर पासवान, इंटर सेल अध्यक्ष मनीष कुमार, गायत्री देवी, राकेश पासवान, जमाल हैदर, अजित कुमार, अरविन्द वारसी, मनोज यादव, उदय यादव आदि शामिल रहे। मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि डॉ.केपी सिंह और उनकी टीम के आ जाने से कांग्रेस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।