Tragic Passing of Life Vishwakarma Mourning Ceremony at Gayatri Shakti Peeth निधन पर शोकसभा का आयोजन, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Passing of Life Vishwakarma Mourning Ceremony at Gayatri Shakti Peeth

निधन पर शोकसभा का आयोजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य जीवन विश्वकर्मा का निधन हृदयाघात से हुआ। मंगलवार को गायत्री शक्ति पीठ परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 23 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
निधन पर शोकसभा का आयोजन

चंदवा प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार के अंतर्गत चंदवा शक्तिपीठ से जुड़े सदस्य जीवन विश्वकर्मा का निधन हृदयाघात से दो दिन पूर्व हो गया था। उनके निधन को लेकर मंगलवार को स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर राजेश चंद्र पांडे ने कहा कि स्वर्गीय विश्वकर्मा एक मिलनसार व्यक्ति थे, उनके निधन पर निश्चित ही शक्तिपीठ को खासा नुकसान हुआ है। उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। मौके पर सुनील प्रसाद, विजय कुमार, संजू कुमार साहू, अर्जुन राणा, अर्जुन विश्वकर्मा, विकास मित्तल, रामदेनी सिंह, नारायण प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, कृष्णा प्रसाद समेत शक्तिपीठ से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।