Congress Leader Krishna Kumar Yadav Critiques Government s Attack on Constitution and Promises Grassroots Strengthening सरकार संविधान की मूल भावना पर हमला कर रही: कृष्ण कुमार, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCongress Leader Krishna Kumar Yadav Critiques Government s Attack on Constitution and Promises Grassroots Strengthening

सरकार संविधान की मूल भावना पर हमला कर रही: कृष्ण कुमार

Ambedkar-nagar News - कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने सरकार पर संविधान की मूल भावना, संस्थाओं की निष्पक्षता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने और बेरोजगारों,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 23 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
सरकार संविधान की मूल भावना पर हमला कर रही: कृष्ण कुमार

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सरकार संविधान की मूल भावना, संस्थाओं की निष्पक्षता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है। संविधान देश की आत्मा है इसकी रक्षा के लिए जनसंघर्ष किया जाएगा। ये बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौपी है उसे पूरा करूंगा। बेरोजगारों, युवाओं, किसानों, मजदूरों और समाज के हर वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर पार्टी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की रीतियों नीतियों, विचारधारा को आमजन के बीच पहंुचाने के लिए गांव-गांव चौपाल, जनसभा और रैलियों का सहारा लेंगे। घर-घर जा कर लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर पार्टी संगठन को मजबूत करने के कार्य पर पंचायत चुनाव जीतना पहला लक्ष्य है। जिले में जहां पर आमजन के साथ अन्याय होगा वहां पर कांग्रेसजनों के साथ संघर्ष कर न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रहे स्व. मुनीर के पुत्र जामिन अब्बास अमन ने दो दर्जन समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक रमेश मिश्र, एआईसीसी सदस्य सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, नंदलाल चौधरी, सरिता यादव, द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, विशाल वर्मा, गुलाम रसूल छोटू, अवधेश कुमार मिश्र, श्रीकांत वर्मा, डा. आरपी कौशल, रेहान जैदी, दीवाकर पांडेय, सुखीलाल वर्मा, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र पाठक, अमृतराज वर्मा, हेमंत यादव, अफरोज आलम वेग, ऐतवार हुसैन अक्कन, जोखन यादव, वीपी गौतम, आशाराम यादव, डा.सतीश चन्द्र प्रजापति व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।