PDS Shopkeepers Review Meeting E-KYC Compliance and Distribution Goals Set अयोग्य राशन कार्डधारी जल्द कार्ड सरेंडर करें: एमओ, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPDS Shopkeepers Review Meeting E-KYC Compliance and Distribution Goals Set

अयोग्य राशन कार्डधारी जल्द कार्ड सरेंडर करें: एमओ

चंदवा में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पीडीएस दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी दुकानदारों को शत प्रतिशत खाद्यान वितरण और ई केवाईसी प्रक्रिया को 25 अप्रैल तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 23 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
अयोग्य राशन कार्डधारी जल्द कार्ड सरेंडर करें: एमओ

चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पीडीएस दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान एमओ ने सभी मद के खाद्यान का उठाव व वितरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी दुकानदारो से वितरण की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत वितरण करने को लेकर निर्देशित किया। सभी दुकानदारों को अपने अपने दुकानों को संधारित करने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने राशन कार्ड में शामिल सभी कार्डधारकों का शत प्रतिशत ई केवाईसी इंट्री कराने को लेकर कार्य करने को निर्देशित किया। इसके अलावे वैसे कार्डधारी जो पात्रता सूची की अहर्ता नहीं रखते है। उन्हें अविलम्ब अपने कार्ड को प्रखंड या जिला कार्यालय में सरेंडर करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में अहर्ता नहीं रखने वाले कार्डधारकों के विरुद्ध जुर्माने की कारवाई भी की जाएगी। उन्होने ई केवाईसी कार्य को 25 अप्रैल तक शतप्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताते चले कि प्रखंड अंतर्गत कुल 24202 कार्डधारक परिवार में 1,14,033 लाभुकों में से अब तक 80700 लाभुकों ने ही ई केवाईसी कराया है। कुल प्रतिशत 70.85 ही पूर्ण हो पाया है। दुकानदारों को बाकी छुटे हुए लाभुकों का निर्धारित तिथि तक ई केवाईसी सम्पन्न कराने को निर्देश दिया गया। मौके पर सहायक गोदाम प्रबंधक विजय कुमार, प्रखंड ऑपरेटर संजय यादव, रामकृष्ण मिश्रा, शाहिद खान, मुंशी प्रसाद समेत सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।