Nutritional Fortnight Program Organized at Sattar Katia - Awareness Campaign and Health Initiatives पोषण पखवाड़ा पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsNutritional Fortnight Program Organized at Sattar Katia - Awareness Campaign and Health Initiatives

पोषण पखवाड़ा पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सत्तर कटैया में बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण पखवाड़ा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों को मोटापे से बचने और कुपोषण प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 23 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवाड़ा पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बाल विकास परियोजना कार्यालय सत्तर कटैया में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालकर सबसे पहले जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यालय परिसर में रंगौली सहित अन्य सामग्रियों को इकठ्ठा कर स्वास्थ्य एवं पोषण सहित अन्य जानकारी सीडीपीओ द्वारा दी गई। बच्चों में मोटापे से निपटने के लिये स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, सी मैम मोड्यूल के कार्यान्वयन के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, जीवन के प्रथम एक हजार दिन पर बच्चों का विशेष ध्यान, पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाने का संदेश दिया। सीडीपीओ ने सभी एल एस एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण पखवाड़ा के तहत नियमित गतिविधि करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एल एस सुप्रिया, सोनी कुमारी सोनम, स्नेहा प्रिया, मीना देवी, खुशबू कुमारी, जवाहर कुमार, सेविका संघ के सचिव विभा देवी सहित आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।