Car falls into a 600 meter deep gorge in Shimla, father and son die, 3 including mother injured शिमला में 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत; मां समेत 3 की हालत नाजुक, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Car falls into a 600 meter deep gorge in Shimla, father and son die, 3 including mother injured

शिमला में 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत; मां समेत 3 की हालत नाजुक

  • हादसा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब माटल से पुलबाहल की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर रिऊणी के पास गल्लू नाला के समीप करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाWed, 23 April 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
शिमला में 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत; मां समेत 3 की हालत नाजुक

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत होने के साथ कार में सवार तीन अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब माटल से पुलबाहल की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर रिऊणी के पास गल्लू नाला के समीप करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण वाहन चालक की लापरवाही मानी जा रही है। कार (HP08A-5934) को दीपक शर्मा (27) निवासी गांव शिल्ली, डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल चला रहे थे। बताया गया कि दीपक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिससे कार सीधे गहरी खाई में जा समाई।

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वकीलों का फूटा गुस्सा, छोटा शिमला थाने का घेराव,वजह?

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर चौपाल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को गंभीर अवस्था में आइजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।

हादसे में दीपक शर्मा और उनके पिता राम लाल (57) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दीपक की मां सुमन देवी (51) गम्भीर रूप से घायल है। अन्य घायलों की पहचान राजेश शर्मा (28) निवासी थानाधार जिला शिमला और पंकज शर्मा (25) निवासी राजगढ़ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए आइजीएमसी भेजा गया है।

चौपाल थाना में इस संबंध में घायल राजेश शर्मा के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। चौपाल के डीएसपी सुशांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।