कौन है सैफुल्लाह कसूरी, जिसके इशारे पर पहलगाम में बहा खून; 26 मासूमों की गई जान
- पहलगाम के इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। खास बात है कि 26 लोगों की सूची में सभी पुरुषों का नाम शामिल है।

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में कत्ल-ए-आम मचाने वाले आतंकवादियों की तलाश जारी है। मंगलवार को हुए हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में मुख्य रूप से लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सैफुल्लाह खालिद का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, अब तक सुरक्षा बलों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस हमले का सरगना सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद है। उसे आतंकवादी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। इसके अलावा दो PoK के दो ऑपरेटिव्स को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हमला पहले से तय था और हमलावरों ने पहले ही इलाके का जायजा लिया था।
इसके अलावा अबू मूसा का नाम भी सामने आ रहा है। फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 18 अप्रैल को रावलकोट में हुई रैली में मूसा ने कहा था, 'जिहाद जारी रहेगा। बंदूकें बोलेंगी और कश्मीर में सिर कलम होना जारी रहेगा। भारत गैर स्थानीय लोगों को निवासी प्रमाण पत्र देकर कश्मीर की जनसांख्यिकी बदलना चाहता है।'
कौन है सैफुल्लाह कसूरी
पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी लश्कर से ही जुड़े TRF यानी द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कसूरी लश्कर का डिप्टी चीफ है और उसका पाकिस्तान में काफी रसूख है। कहा जाता है कि कई मौकों पर इसे सेना के अधिकारियों के साथ भी देखा जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम हमले से दो महीने पहले ही कसूरी पाकिस्तान के कंगनपुर गया था। खास बात है कि यहां पाकिस्तानी सेना की एक बटालियन रहती है।
26 की हुई मौत
पहलगाम के इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। खास बात है कि 26 लोगों की सूची में सभी पुरुषों का नाम शामिल है। ये पर्यटक अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा के रहने वाले थे।