eve teasing with minor girl in new delhi patna tejas rajdhani express नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़eve teasing with minor girl in new delhi patna tejas rajdhani express

नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, हड़कंप

  • प्रयागराज से जब ट्रेन पटना के लिए बढ़ी तो किसी ने देर रात सोई बच्ची के साथ छेड़खानी कर दी। शोर मचाने पर परिजन जग गए। इस पर आरोपित भाग गया। परिजनों ने रेलवे के टोल फ्री नंबर पर सूचना दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 23 April 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, हड़कंप

नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी की सूचना से रेलवे में हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीम जांच में जुट गई, लेकिन छेड़खानी करने वाले का पता नहीं चला। परिजनों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि राजधानी एक्सप्रेस में सोमवार को एक यात्री परिवार के साथ सफर कर रहे थे।

प्रयागराज से जब ट्रेन पटना के लिए बढ़ी तो किसी ने देर रात सोई बच्ची के साथ छेड़खानी कर दी। शोर मचाने पर परिजन जग गए। इस पर आरोपित भाग गया। परिजनों ने रेलवे के टोल फ्री नंबर पर सूचना दी। जब ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची तो पुलिस ने यात्री से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई।

ये भी पढ़ें:बिहार के JNMC अस्पताल में खेल, 3 साल तक छुट्टी पर रहकर नर्स ने 28 लाख वेतन उठाया
ये भी पढ़ें:बिहार में 17 IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, दराद बने ATS के नए ADG;देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें:मर्डर केस में बेल पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड