संभल-मुरादाबाद मार्ग पर अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बिलारी तिराहे से रेलवे क्रॉसिंग तक अवैध निर्माण और नाले के ऊपर डाली गई स्लैब को जेसीबी से हटाया गया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि भविष्य...

नगर पंचायत सिरसी में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई बिलारी तिराहे से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक की गई, जिसमें नाले के ऊपर डाली गई स्लैब और सड़क पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान नायब तहसीलदार सत्येंद्र सिंह, पीडब्लूडी एई बीके बंसल, जेई अलताफ, तथा नगर पंचायत लिपिक रईस अहमद सहित नगर पंचायत की पूरी टीम मौजूद रही। नगर पंचायत लिपिक रईस अहमद ने जानकारी दी कि बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनहित व यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।