कोसी गोरव सम्मान से सम्मानित हुए डॉ.अतहर, बधाई
कटिहार में आयोजित कोसी गौरव सम्मान समारोह में फारबिसगंज के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अतहर को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। होटल ग्रीन प्लाजा में गुड्डू अली...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। कटिहार में आयोजित कोसी गौरव सम्मान समारोह के दौरान अररिया जिला में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए फारबिसगंज के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अतहर को सम्मान मिलने के उपरांत सोमवार की संध्या फारबिसगंज के होटल ग्रीन प्लाजा में गुड्डू अली के द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचकर डॉ. अतहर को शॉल एवं बुके देकर बधाई दी है। इस मौके पर पूनम पांडिया, वाहिद अंसारी, रमेश सिंह, शाहजहां शाद ने डॉ.अतहर को शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। जबकि गुड्डू अली, बृजेश राय, हसमत सिद्दीकी, डॉ. केके रंजन, मुखिया तनवीर आलम, मुकेश कुमार ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हसमत सिद्दीकी ने कहा की यह अररिया जिला के लिए बहुत सम्मान की बात है, जो कि कोसी गौरव सम्मान से उन्हें नवाजा गया। वही रमेश सिंह, गुड्डू अली ने कहा यह बहुत गौरव की बात है की 10 जिलों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले में फारबिसगंज के डॉ.अतहर को कोसी गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर फारबिसगंज नहीं पूरे जिला के लिए बहुत बड़ी सम्मान की बात है। इस मौके पर वाहिद अंसारी, शाहजहां शाद,बृजेश राय, कामरान खान,अमन रजा डॉ. केके रंजन,मुकेश झा, जावेद आलम,डॉ.रूपेश, पिंटू झा, गफ्फार अंसारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।