Conflict Erupts Between Panchayat Head and Secretary Over Corruption Allegations in Latehar ब्लॉक परिसर में मुखिया और पंचायत सचिव के बीच हाथापाई की नौबात, दोनों के बीच हुई तीखी बहस, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsConflict Erupts Between Panchayat Head and Secretary Over Corruption Allegations in Latehar

ब्लॉक परिसर में मुखिया और पंचायत सचिव के बीच हाथापाई की नौबात, दोनों के बीच हुई तीखी बहस

लातेहार में परसही पंचायत की मुखिया अनीता देवी और सचिव सर्वेश सिंह के बीच विवाद हुआ। मुखिया ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पंचायत का काम ठीक से नहीं करते और पैसे की मांग करते हैं। मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 23 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक परिसर में मुखिया और पंचायत सचिव के बीच हाथापाई की नौबात,  दोनों के बीच हुई तीखी बहस

लातेहार,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सामने परसही पंचायत की मुखिया अनीता देवी और पंचायत सचिव सर्वेश सिंह के बीच जमकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबात आ गई और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस मामला दस मिनट तक चलता रहा। इस दौरान मुखिया ने सचिव पर हाथ उठाने की कोशिश की। हालांकि स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मुखिया अनीता देवी ने पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव सर्वेश सिंह पंचायत का कोई काम सही से नहीं करते हैं। फोन भी समय पर नहीं उठाते हैं। बात करने पर पंचायत संबंधी काम करने के लिए अपने कमरे में बुलाते हैं। उनकी नीयत ठीक नहीं लगती। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव हर काम के बदले पैसे की मांग करते हैं। पैसा नहीं देने पर काम को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते। प्रधानमंत्री आवास योजना में एक महिला लाभुक से पैसे की जगह मंगलसूत्र तक मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते पंचायत सचिव अच्छे से व्यवहार करते हैं। इस मामले में मुखिया ने उपायुक्त, बीडीओ और थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर,पंचायत सचिव सर्वेश सिंह ने कहा कि मुखिया बेवजह गलत कार्य के लिए दबाव बनाती हैं। जब उनकी बात नहीं मानी तो इस तरह का बवाल करने लगी। उन्होंने कहा कि मुखिया के द्वारा लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद हैं। इधर इस पूरे मामले को लेकर लोगों के बीच एक वीडिओ भी वायरल हुई हैं।

ब्लॉक परिसर बना लाभुक और बिचौलियों का अड्डा

ब्लॉक परिसर लाभुक और बिचौलियों का अड्डा बन गया है। आए दिन लाभुक और बिचौलियों के बीच योजनाओं को लेकर तीखी बहस होती रहती है। बीते दिन ही लाभुकों ने प्रखंड कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसमें उन्होंने प्रखंड कर्मियों द्वारा अवैध पैसे की मांग को लेकर विरोध जताते हुए जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें लाभुकों ने प्रखंड कर्मियों पर सीधा विभिन्न योजनाओं में पैसे लेने की बात कही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।