Rising Heat Leads to Increased Electricity Demand and Frequent Outages गर्मी में ट्रांसमिशन पर बढ़ा लोड 260 मेंगावाट पार, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRising Heat Leads to Increased Electricity Demand and Frequent Outages

गर्मी में ट्रांसमिशन पर बढ़ा लोड 260 मेंगावाट पार

Shahjahnpur News - गर्मी के बढ़ने के साथ बिजली की मांग में तेजी आई है, जिससे ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन में लोड बढ़ गया है। ट्रांसफार्मर फूंकने की घटनाएँ बढ़ रही हैं, और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 23 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में ट्रांसमिशन पर बढ़ा लोड 260 मेंगावाट पार

गर्मी बढ़ने के साथ बिजली पर लोड बढ़ने लगा है। ट्रांसमिशन से लेकर डिस्ट्रिब्यूशन तक पिछले कई दिनों से लोड में लगातार बढ़ोतरी हुई है। ट्रांसमिशन में पिछले तीन दिनों में 50 मेगावॉट से अधिक बढ़ोतरी हुई है। वहीं सबसे अधिक डिमांड मंगलवार को दोपहर को 260 गई है। अधिक डिमांड बढ़ने से डिस्ट्रिब्यूशन के ट्रांसफार्मरों पर भी असर पड़ता है, जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकते रहते हैं। वहीं बढ़ती गर्मी को लेकर बिजली सप्लाई में भी समस्या बढ़ने लगी हैं, जिस कारण आए दिन कहीं न कहीं लोकल फाल्ट के चलते घंटों बिजली सप्लाई बाधित रहती है। शहर के दीवान जोगराज विद्युत उपकेंद्र से निकले बाईपास फीडर की लाइन ब्रेकडाउन होने से सराय कईयां मोहल्ले में सहित कई मोहल्ले की घंटों बिजली सप्लाई बंद रही। सबसे अधिक समस्या रात में हुई, जहां लोगों को भीषण गर्मी में उबालना पड़ा तथा रात के अंधेरे में रहना पड़ा। इसी तरह हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र रेती फीडर पर लाइन में खराबी आने के कारण सोमवार की रात ढाई घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बाधित रहने से रेती, हनुमतधाम सहित कई मोहल्ले के लोगों को गर्मी में उबालना पड़ा। इसी तरह ग्रामीण इलाके के बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र के सेहरामऊ दक्षिणी फीडर की लाइन ब्रेकडाउन होने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को कई घंटे अंधेरे में रहना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।