भाजपा नेता हत्याकांड में इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर
Sambhal News - जुनावई क्षेत्र के दबथरा हिमंचल गांव में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में असफलता पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया...

जुनावई क्षेत्र के दबथरा हिमंचल गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलफाम सिंह यादव की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस की निष्क्रियता सामने आई है। इस हत्याकांड में फरार चल रहे दो नामजद इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर थाना प्रभारी को सजा भुगतनी पड़ी है। एसपी ने कृष्ण कुमार बिश्नोई ने लापरवाही बरतने पर जुनावई थाना प्रभारी सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। यह घटना 10 मार्च की है, जब दबथरा हिमंचल गांव निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव अपने घेर में चारपाई पर बैठे थे। तभी तीन लोग उनके घर पहुंचे। जब वह चारपाई पर लेटे, तो दो लोगों ने उनके हाथ-पैर पकड़ लिए और तीसरे ने पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के बेटे दिव्य प्रकाश यादव ने ब्लॉक प्रमुख रवि यादव समेत चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 25 मार्च को रवि यादव, महेश यादव समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि इस हत्याकांड के दो नामजद आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इनमें एक मैढ़ोली गांव का धर्मवीर उर्फ धम्मा और दूसरा ढड़वारा गांव का नेमपाल शामिल है। इन दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है, लेकिन स्थानीय पुलिस इनकी गिरफ्तारी में अब तक नाकाम रही है। इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी और लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जुनावई थाना प्रभारी सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी का कहना है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।