Administration Dismantles Encroachment in Hata Tehsil Resolving Overflowing Drain Issues वर्षों से हुए अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटवाया, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAdministration Dismantles Encroachment in Hata Tehsil Resolving Overflowing Drain Issues

वर्षों से हुए अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटवाया

Kushinagar News - मथौली बाजार के मुहमदा जमीन सिकटिया गांव में गंदे पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। तहसील प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया, जिससे पानी की निकासी सुचारू हुई और संक्रामक बीमारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 23 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
वर्षों से हुए अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटवाया

मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा तहसील क्षेत्र के मुहमदा जमीन सिकटिया गांव के बरवापट्टी के पास एक दर्जन घरों से निकलने वाला गंदा पानी कुछ दूर स्थित एक गड्ढे में जाता है। बगल के लोगों द्वारा मिट्टी डालकर इस पर अतिक्रमण कर लिया गया था। ग्रामीणों की शिकातय पर तहसील प्रशासन ने मंगलवार को जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।

गंदा पानी नाली से ओवरफ्लो होकर सड़कों के बाहर वर्षों से बह रहा था। इससे लोगों को आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ती थी, वहीं जलजमाव होने से संक्रामक बीमारियां व मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया था। बीते दिनों ग्राम प्रधान विजय कुशवाहा ने एसडीएम हाटा को इस प्रकरण को लेकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम ने मंगलवार को तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम के नेतृत्व में पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ जेसीबी लेकर मौके पर भेजा। टीम के लोगों ने गड्ढे पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर हटवा दिया। इस टीम में तहसीलदार हाटा के अलावा में कानूनगो मोतीचक संजय गुप्ता, लेखपाल किशोरी लाल शर्मा, अमित कुमार, नितिन उपाध्याय, सरफराज व हाटा कोतवाली के दरोगा इकराम खान, राजू यादव राहुल सिंह, कांस्टेबल बृजेश यादव, महिला कांस्टेबल ऋचा सिंह, पंचम यादव, अंगद, प्रधान जमुना सागर सिंह, महिपाल सिंह, पूर्व प्रधान राज गोविंद राव, रजनीकांत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।