बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण पखवाड़ा का आयोजन
सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिलेभर में आयोजित किए

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिलेभर में आयोजित किए गए पोषण पखवाड़ा का समापन मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में संपन्न हुआ। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से पोषण स्तर को बेहतर बनाना और समुदाय को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
रंगारंग व ज्ञानवर्धक एक्टीविटीज में हुई समापन समारोह में विविध रंगारंग और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पोषण गीत, रंगोली प्रतियोगिता, जानकारी आधारित संवाद सत्र जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इन सभी गतिविधियों ने पोषण के प्रति जागरूकता को प्रभावशाली ढंग से जनसामान्य तक पहुंचाया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राहुल कुमार मिश्रा ने पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ समाज की नींव सही पोषण पर आधारित होती है। ऐसे आयोजन हमें अपने लक्ष्यों की ओर प्रेरित करते हैं और समाज में वास्तविक बदलाव की राह खोलते हैं। कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम के अखिलेश कुमार ने पोषण पखवारा समापन के दौरान उपस्थित सेविकाओं को पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर के द्वारा जीवन के पहले एक हजार दिन के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा किए। इस दौरान गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व 4 जांच एवं जटिल प्रसव की पहचान साथ ही प्रसव हॉस्पिटल में हो,नवजात की देखभाल,पहले छः माह तक केवल स्तनपान ,ऊपरी आहार, बीमार के दौरान आहार तथा सम्पूर्ण टीकाकरण महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनवाड़ी सेविका ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।