amitabh bachchan dharmendra starrer film sholay deleted scene see here अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म शोले से डिलीट किया गया था ठाकुर साहब के कीलों वाले जूतों का ये सीन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamitabh bachchan dharmendra starrer film sholay deleted scene see here

अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म शोले से डिलीट किया गया था ठाकुर साहब के कीलों वाले जूतों का ये सीन

  • अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म शोले का एक डिलीट किया गया सीन सामने आया है। ये सीन ठाकुर साहब के कीलों वाले जूतों से जुड़ा था जिसे फाइनल एडिट्स में फिल्म से हटा दिया गया। फिल्म में कीलों वाले जूतें चर्चा का विषय बने थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म शोले से डिलीट किया गया था ठाकुर साहब के कीलों वाले जूतों का ये सीन

1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और अमजद खान की फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की पहचान कही जाती है। इस फिल्म का हर एक डायलॉग, सीन, कहानी भारतीय ऑडियंस को मुंह जुबानी याद है। गब्बर से बदला लेने के लिए ठाकुर जय और वीरू को तैयार करता है और अंत में खुद अपने कीलों वाले जूतों से गब्बर का अंत करता है। ये एक ड्रामेटिक सीन था जिसके बारे में इतने सालों बाद भी चर्चा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में कीलों वाले जूतों को तैयार करने का भी सीन दिखाया जाना था, जिसे फाइनल एडिट्स में फिल्म से हटा दिया गया।

शोले से डिलीट किया गया ये सीन

फिल्म के अंत में ठाकुर साहब अचानक से कीलों वाले जूतों से गब्बर पर हमला करते हैं। इन जूतों को मोची से बनाए जाने का भी एक सीन था जो अब सोशल मीडिया पर मौजूद है। इस सीन में ठाकुर कई दिनों की मेहनत कर मोची से अपने लिए कीलों वाले जूते तैयार करते दिख रहे हैं। ये सीन फिल्म में नहीं दिखाया गया था।

यादगार किरदार

शोले के बारे में कहा जाता है कि शुरुआत के कुछ दिनों तक ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई थी। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म को थिएटर पर देखने वालों की संख्या बढ़नी शुरू हुई। बाद में ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म बनी। इस फिल्म में जय-वीरू के आइकॉनिक किरदार अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने निभाए थे। बसंती के किरदार में हेमा मालिनी थीं। गब्बर का यादगार रोल अमजद खान ने निभाया था। वहीं संजीव कुमार फिल्म में ठाकुर के किरदार में दिखे थे। ये किरदार अमर हो गए।

बता दें, शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था और फिल्म की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। फिल्म के डायलॉग ‘कितने आदमी थे’, ‘होली कब है’, 'हम अंग्रेजो के जमाने के जेलर हैं’ बहुत मशहूर हुए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।