Villagers Struggle with Damaged Road After Flood in Bhaishta Jalalpur भैसटा जलालपुर को जाले वाला मार्ग क्षतिग्रस्त, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVillagers Struggle with Damaged Road After Flood in Bhaishta Jalalpur

भैसटा जलालपुर को जाले वाला मार्ग क्षतिग्रस्त

Pilibhit News - बरेली मार्ग से गांव भैसटा जलालपुर जाने वाला मार्ग पिछले साल की बाढ़ में पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
भैसटा जलालपुर को जाले वाला मार्ग क्षतिग्रस्त

बरेली मार्ग से गांव भैसटा जलालपुर को जाने बाला मार्ग पिछले बर्ष आई बाढ में पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। अभी तक मार्ग को सही नहीं कराया गया। जिससे रहागीरो को आने जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खास बात तो यह है कि किसानों को अपने खेतों से आनाज और भूसा ढोने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीसलपुर का गांव भैसटा जलालपुर शाहजहांपुर जनपद की सीमा से सटा हुआ गांव है। इस गांव के लिए केबल एक ही मुख्य मार्ग है। वह भी पिछले साल आई बाढ मे पूर्ण रूप से कट गया। शिकायत ग्राम प्रधान इस्तियाक अल्वी ने कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की। पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके आलावा ग्रामीणो ने भी कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर मार्ग बनवाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।