भैसटा जलालपुर को जाले वाला मार्ग क्षतिग्रस्त
Pilibhit News - बरेली मार्ग से गांव भैसटा जलालपुर जाने वाला मार्ग पिछले साल की बाढ़ में पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा...

बरेली मार्ग से गांव भैसटा जलालपुर को जाने बाला मार्ग पिछले बर्ष आई बाढ में पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। अभी तक मार्ग को सही नहीं कराया गया। जिससे रहागीरो को आने जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खास बात तो यह है कि किसानों को अपने खेतों से आनाज और भूसा ढोने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीसलपुर का गांव भैसटा जलालपुर शाहजहांपुर जनपद की सीमा से सटा हुआ गांव है। इस गांव के लिए केबल एक ही मुख्य मार्ग है। वह भी पिछले साल आई बाढ मे पूर्ण रूप से कट गया। शिकायत ग्राम प्रधान इस्तियाक अल्वी ने कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की। पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके आलावा ग्रामीणो ने भी कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर मार्ग बनवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।