काव्य रचनाएं सुनाकर वाहवाही बटोरी
Kushinagar News - फाजिलनगर के बेलवा गांव में प्रखर साहित्य संगम की 101वीं कवि गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर कई कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं, जिनमें रामायण गुप्ता, नन्दलाल विद्रोही और नरेंद्र कुमार सिंह की...

फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक के बेलवा गांव स्थित मंदिर में प्रखर साहित्य संगम की 101वीं कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें आये कवियों ने अपनी रचनायं सुनाकर खूब वाहवाही बिटोरी। कवि गोष्ठी का शुभारंभ मंगल प्रसाद ने सरस्वती वंदना मां वीणावादनी तहार महिमा बा अपार से हुआ।
इसके बाद रामायण गुप्ता की रचना सनातन धर्म हमारा जगत में सबसे न्यारा पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। नन्दलाल विद्रोही की रचना मत लिखना विद्रोही जो अध्याय काले हैं, इस दौर के रहनुमा पिटारों में नाग पाले हैं। इस रचना पर खूब वाहवाही मिली। नरेंद्र कुमार सिंह की रचना सियासत से रियासत जल जाता है, आग को तो सिर्फ बदनाम किया जाता है, सुनाया। नथुनी राव व्यथित ने अपनी रचना अरे सियासत दानों जागो अब तो होश में आयो, नफरत की दाहक में देश को ना दहकाओ सुनाकर धर्म और जाति की राजनीति करने वालों पर करारा प्रहार किया। कवि गोष्ठी में कन्हैया लाल सरस, बनारसी दास, रामचन्द्र गुप्ता, सत्यप्रकाश शुक्ल आदि ने अपनी रचनाये सुनाई। गोष्ठी की अध्यक्षता कवि नागेंद्र पाण्डेय तथा संचालन कवि संतोष गुप्ता संगम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।