बाजार में सोने की चमक बरकरार, खूब उमड़ रहे खरीदार
Chandauli News - सोने के लगातार बढ़ते दामों के बाद भी बाजार में है रौनक सोने के लगातार बढ़ते दामों के बाद भी बाजार में है रौनकसोने के लगातार बढ़ते दामों के बाद भी बाजा

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। सोने का भाव आसमान छू रहा है। इधर बीच तेजी से बढ़ी कीमत और दस ग्राम की एक लाख तक पहुंचने के बाद सोने की चमक बरकरार और खरीदार भी आभूषणों की दुकानों पर उमड़ रहे हैं। सहालग के दिनों में दुकानों पर ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार 24 कैरेट से लेकर 22 और 18 कैरेट की खरीदारी ग्राहक अपनी क्षमतानुसार खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि आर्थिक रूप से समृद्ध लोग 24 कैरेट की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग 22 और 18 कैरेट के ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं। सोने की कीमत बढ़ने के बाद भी खरीदारी पर असर नहीं पड़ा है। नगर में रतनदीप ज्वेलर्स के संचालक रिंकू जुनेजा ने बताया कि बढ़ते दामों से ग्राहकों के आने में कोई असर नहीं है। निरंतर ग्राहकों की बढ़ोतरी में हो रही है और उसमें जेवर की प्रति उत्साह भी दिखाई दे रहा है। कहा कि अपनी मनपसंद के ज्वेलरी ग्राहक ले रहे हैं। बढ़ते रेट और पहले से रखे स्टॉक के बाबत उन्होंने कहा कि हम दुकानदारों के लिए टर्नओवर जरूरी होता है। रेट क्या है इससे फर्क नहीं पड़ता जितना सेल होगा उतना माल की खरीदारी करते रहते हैं। वहीं ग्राहकों को निवेश पर ज्यादा भरोसा होता है। क्योंकि सोने में घाटा कम होने की संभावना होती है। पिछले सालों की अपेक्षा इस साल ज्यादा बिक्री हो रही है। ग्राहक अपनी आमदनी के लाखों में खरीदारी कर रहे है। ज्वेलरी दुकानदारों ने बताया कि बड़े दुकानदारों के लिए हर दिन अक्षय तृतीया जैसा ही माहौल रहता है। अक्षय तृतीय पर भी अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। वही बनारस स्वर्ण कला केंद्र के संचालक हर्षित अग्रवाल ने बताया कि ग्राहक अपनी स्थित के हिसाब से ही खरीदारी करते हैं। महगा होने का उन्हें अफसोस जरूर होता है लेकिन खरीदारी पर कोई असर नहीं पड़ता। यह कुछ दिनों के लिए असर हो सकता है लगन और अक्षय तृतीया को देखते हुए ग्राहकों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कारोबारियों की नजर में अक्षय तृतीया के लिए बाजार पूर्ण रूप से तैयार है। सोना-चांदी के इतर अन्य वैकल्पिक धातुओं को लेकर लोगों का रुझान कितना है यह हमें नहीं पता। स्टॉक रखने वाले कारोबारियों को दुकान में रखा सोना बिक्री से ज्यादा फायदा नहीं देता। यह एक भ्रम है। कारोबारी के लिए टर्न ओवर जरूरी होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।