पेड़ से गिरकर वृद्ध और सड़क हादसे में युवक की मौत
Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज के आलापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक युवक और एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध सिया जानकी चौधरी ताड़ी निकालते समय पेड़ से गिर गए, जबकि जितेंद्र यादव को वाहन ने टक्कर मारी। दोनों...

जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र के दो लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक और एक वृद्ध शामिल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आलापुर थाना क्षेत्र के मकरही गांव निवासी सभाजीत के घर पर बिहार प्रांत के गया जिले के नीमचक बथानी थाने के चौसंडी गांव निवासी सिया जानकी चौधरी (75) रहकर ताड़ी निकालने का काम करता था। बताया जाता है कि मंगलवार को सिया जानकी चौधरी पेड़ से ताड़ी उतार रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से नीचे गिर गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मृतक वृद्ध का पुत्र अनुज चौधरी भी बिहार से पहुंचा और घटना की जानकारी आलापुर थाने में दी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है। उधर आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव निवासी जितेंद्र पुत्र कोमल यादव पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर के पास रिश्तेदारी में निमंत्रण गया था। घर आते समय रानीपुर स्थित इंटर कॉलेज के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। देर शाम को उसका शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची आलापुर ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।