Sand Tax Collection Issues Arise in Barwadih Lack of Transparency and Accountability बालू उठाव टैक्स राशि का नहीं चल रहा पता, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSand Tax Collection Issues Arise in Barwadih Lack of Transparency and Accountability

बालू उठाव टैक्स राशि का नहीं चल रहा पता

बरवाडीह में विभिन्न नदी घाटों से बालू उठाव के टैक्स वसूली की राशि की जानकारी नहीं मिल पा रही है। अंचल विभाग भी इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। समिति द्वारा प्रति ट्रैक्टर 100 रुपये टैक्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 23 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
बालू उठाव टैक्स राशि का नहीं चल रहा पता

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के विभिन्न नदी घाटों से हो रहे बालू उठाव टैक्स वसूली राशि का पता नहीं चल पा रहा है । उक्त टैक्स राशि कहां है और अब तक कितने टैक्स राशि की वसूली हुई है,इस बारे में खुद अंचल विभाग को भी जानकारी नहीं है। इससे कई तरह के प्रश्न उठ रहे हैं। कई महीने से विभिन्न नदी घाटों से समिति के द्वारा बालू का उठाव किये जा रहे हैं। प्रति ट्रैक्टर बालू के 100 रुपये टैक्स की वसूली भी की जा रही है। घाटों के समिति को जिला खनन विभाग से बालू चालान रसीद उपलब्ध कराया गया है। कुछ नदी घाट से निर्धारत समय से पहले बालू का उठाव कर ले जाने की भी सूचना मिलती रहती है। उन्हें चालान रसीद मिलने पर संशय बन जाता है। प्रखण्ड पंचायती राज विभाग से इस बारे में सम्पर्क भी किया गया लेकिन वसूली किये जा रहे बालू टैक्स राशि के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। बता दें कि अंचल विभाग के द्वारा सम्बन्धित विभाग को पत्र लिख कर बालू टैक्स वसूली राशि का ऑडिट करने की आवश्यकता जताई गई है। पत्र लिखे महीनों हो गए ,लेकिन अब तक कोई परिणाम सामने नही आ सका है। इधर बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने बताया कि बालू टैक्स राशि के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। टैक्स राशि का ब्यौरा उन्हें नही दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।