Khelo India Youth Games 2025 Torch Rally in Madhubani Ignites Youth Spirit खेलो इंडिया की टॉर्च रैली का हुआ स्वागत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsKhelo India Youth Games 2025 Torch Rally in Madhubani Ignites Youth Spirit

खेलो इंडिया की टॉर्च रैली का हुआ स्वागत

भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 से 15 मई तक बिहार में होगा। मधुबनी में टॉर्च रैली का स्वागत उत्साह के साथ किया गया, जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 23 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया की टॉर्च रैली का हुआ स्वागत

मधुबनी, नगर संवाददाता। भारत सरकार की ओर से आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन इस बार 4 से 15 मई तक बिहार में होगा। इसमें देश भर से हजारों युवा खिलाड़ी भाग लेंगे खेल इंडिया गेम्स के प्रचार और जन जागरूकता के तहत मधुबनी में सोमवार की शाम टॉर्च रैली का स्वागत बेहद जोश और उत्साह के साथ किया गया। जैसे ही खेलो इंडिया की टॉर्च रैली मधुबनी पहुंची पूरा जिला खेल के माहौल में रंग गया स्थानीय स्कूलों कॉलेजों और खेल संगठनों के खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर खेल भावना और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। टॉर्च रैली के दौरान मधुबनी में स्थानीय खेल भवन में स्वागत गान, कुश्ती कबड्डी और कराटे खेल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पटना से आई टीम ने यहां मधुबनी के स्थानीय शिक्षक, खेल सचिवों, बुद्धिजीवियों और खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं गिफ्ट से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान खेलो इंडिया, बढ़ो इंडिया, खेलेगा बिहार जीतेगा बिहार के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया टॉर्च रैली ने मधुबनी के युवाओं में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि बिहार के युवाओं के लिए अवसर है और वह अपने खेल कौशल को देश के सामने प्रदर्शित कर सकें । जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक बहुत बड़ा मंच है और आने वाले समय में खेलों के माध्यम से विकास और पहचान को नहीं राह खोलेगा। इस अवसर पर खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर ,राकेश कुमार गुड्डू, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उमेश कुमार , शिवनारायण मिश्र, मधुबनी जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह, कुडो सचिव कुमार चंदन, कराटे सचिव अरुण कुमार, कुश्ती सचिव पप्पू यादव अभिषेक कुमार, राकेश रोशन, राजू कुमार ,गजेंद्र कुमार, देवेंद्र पासवान ,रीता यादव ,कुमारी मंजू एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।