सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
बंजरिया प्रखंड के अजगरी पंचायत में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 2025 की वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दीपक कुमार...

बंजरिया। बंजरिया प्रखंड के अजगरी पंचायत में मंगलवार को उच्च माध्यमिक वद्यिालय अजगरी के प्रांगण में पंचायत के मुखिया वीणा सिंह के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 व वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा -2025 में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे दीपक कुमार सिंह समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि ने बालिकाओं की शक्षिा एवं समाज मे इनकी उपयोगिता पर वस्तिृत रूप से प्रकाश डाला व उनकी शक्षिा में हर-संभव मदद् का आश्वासन भी दिया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार ने की। वहीं इस अवसर पर अजय कुमार सिंह,राजीव कुमार,दुर्गा पासवान,प्रवीण कुमार,पंकज कुमार,प्रिय दर्शी,रवि कुमार,सोनु कुमार,जितेन्द्र कुमार,वार्ड सदस्य-मोख्तार भगत,सोनु कुमार सहित वद्यिालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।