Katakanmasandi Aims for 185 Acres of Horticulture Development कटकमसांडी प्रखंड में 185 एकड़ जमीन पर बागवानी लगाने का दिया गया है लक्ष्य, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsKatakanmasandi Aims for 185 Acres of Horticulture Development

कटकमसांडी प्रखंड में 185 एकड़ जमीन पर बागवानी लगाने का दिया गया है लक्ष्य

कटकमसांडी प्रखंड में 185 एकड़ जमीन पर बागवानी लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीडीओ पुजा कुमारी ने 18 पंचायतों में नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। प्रत्येक पंचायत को 13.21 एकड़ जमीन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 23 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
कटकमसांडी प्रखंड में 185 एकड़ जमीन पर बागवानी लगाने का दिया गया है लक्ष्य

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्रखंड में 185 एकड़ जमीन पर बागवानी लगाने का लक्ष्य दिया गया है ।उप विकास आयुक्त हजारीबाग के पत्रांक 505 के आलोक में कटकमसांडी प्रखंड को 185 एकड़ जमीन पर बागवानी करने का लक्ष्य निर्धरित किया है। जिला से निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए कटकमसांडी बीडीओ पुजा कुमारी ने पत्रांक 342 दिनांक 22/4/25 के तहत जिला से निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए 18 पंचायत मे 18 पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर एक प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया है। बीडीओ ने इसके लिए प्रत्येक पंचायत को 13.21 एकड़ जमीन पर बागवानी योजनाओं के क्रियान्वयन कराने की जिम्मेवारी सौंपी है। बीडीओ ने सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जेएसएलपीएस एवं ग्राम सभा से प्राप्त बागवानी प्रस्तावों पर उसी दिवस को प्रस्तावित स्थल का भ्रमण करते हुए योजनाओं का चयन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक एन 77 में वर्णित समय सारणी के अनुसार पुरानी वित्तीय वर्ष की योजनाओं में लाभुक द्वारा किए जा रहे बागवानी योजनाओं के रख रखाव में भी लाभुक को मार्गदर्शन करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।