Goala Road Railway Station Meeting Demands for Express Train Stop and Infrastructure Improvements गोला में रेलवे अधिकारी के साथ परामर्श समिति की बैठक, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGoala Road Railway Station Meeting Demands for Express Train Stop and Infrastructure Improvements

गोला में रेलवे अधिकारी के साथ परामर्श समिति की बैठक

गोला रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे अधिकारियों और परमार्श समिति की बैठक हुई। बैठक में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई, खासकर जम्मूतवी एक्सप्रेस का। इसके अलावा, स्टेशन में विभिन्न सुविधाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 23 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
गोला में रेलवे अधिकारी के साथ परामर्श समिति की बैठक

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला रोड़ रेलवे स्टेशन में मंगलवार को रेलवे अधिकारियों व परमार्श समिति की बैठक हुई। जिसमें गोला रोड रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए गोला रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग दोहराई गई। कहा कि जम्मूतवी एक्सप्रेस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो। साथ ही बरकाकाना से रांची तक एक मेमो ट्रेन चलाने की मांग की गई। परमार्श समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार झा व वाणिज्य निरीक्षक मुरी सुखदेव रक्षित को मांग पत्र सौंप कर रेलवे फाटक तक चौड़ीकरण सड़क बनाने, रेलवे स्टेशन में फुट ऑवरब्रिज का निर्माण करने, रेलवे स्टेशन में वेटिंग हॉल का निर्माण, यात्री शेड, स्टेशन परिसर में बागवानी, रेलवे स्टेशन को प्रदूषण मुक्त करने, शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था करने, स्टेशन में कैंटीन की सुविधा, रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म व शेड का निर्माण करने की मांग किया है। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलु साव, उप मुखिया जितेंद्र साहु, जिला उपाध्यक्ष स्नेह लता चौधरी, सुरज वर्मा व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।