प्रियांशु बने आईएएस अफसर, दौड़ी खुशी की लहर
Mau News - मधुबन तहसील के मर्यादपुर निवासी प्रियांशु मिश्रा का आईएएस में चयन होने की सूचना से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। यूपीएससी परीक्षा में प्रियांशु को 121वीं रैंक प्राप्त हुई है। परिजनों और पड़ोसियों ने...
मधुबन (मऊ)। जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्यादपुर निवासी प्रियांशु मिश्रा का मंगलवार को आईएएस में चयन होने की सूचना मिलते ही पैतृक गांव मर्यादपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। यूपीएससी की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 121वीं रैंक प्रियांशु को प्राप्त हुआ है। परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। परीक्षा परिणाम निकलने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। स्थानीय मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्यादपुर निवासी प्रियांशु मिश्रा के पिता अरविंद मिश्रा पैतृक आवास पर खेतीबारी करते हैं, जबकि माता सुनीता मिश्रा गृहिणी हैं। प्रियांशु मिश्रा की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही निजी स्कूल से हुई है। प्रियांशु ने वर्ष 2013 में गोरखपुर कालेज से इंटरमीडिएट किए, वर्ष 2015 में इंदिरा गांधी पीजी कालेज डुमरी मर्यादपुर से बीकाम की परीक्षा उत्तीर्ण किए। बीकाम करने के बाद आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली में रहकर ही आईएएस की तैयारी करते थे। मंगलवार को यूपीएसस के परीक्षा परिणाम में प्रियांशु का 121वीं रैंक आने की सूचना मिलते ही परिजनों और पड़ोसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों को बधाई देने के लिए तांता लग गया। परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। खुशी जताने वालों में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुवंर सिंह, सरपंच अमित मिश्र, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव लोहिया, ओमशंकर मिश्र, राजेश कुमार मिश्र, प्रेमानंद मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र, राहुल पाल, अविनाश मिश्र, प्रदीप, सन्नी मल्ल, विपिन यादव, राजकुमार, शुभम तिवारी, रमेश तिवारी, धीरज मिश्र आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।