Comprehensive Farmer Workshop on Sugarcane and Beet Intercropping Held at Ramgarh Sugar Unit सीतापुर-गन्ने के साथ उगायें चुकंदर की सहफसली खेती, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsComprehensive Farmer Workshop on Sugarcane and Beet Intercropping Held at Ramgarh Sugar Unit

सीतापुर-गन्ने के साथ उगायें चुकंदर की सहफसली खेती

Sitapur News - रामगढ़ शुगर यूनिट में गन्ने के साथ चुकंदर की सहफसली खेती पर एक वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गन्ना आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। यह गोष्ठी लाइव टेलीकास्ट की गई, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 23 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-गन्ने के साथ उगायें चुकंदर की सहफसली खेती

संदना/कल्ली, संवाददाता। शुगर यूनिट-रामगढ़ में गन्ने के साथ चुकंदर की सहफसली खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए एक वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन रामगढ़ चीनी मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना) यूके पाठक व अध्यक्षता राष्ट्रीय शर्करा संस्थान एनएसआई की निदेशक डा. सीमा परोहा ने की। गोष्ठी में मुख्य अतिथि वीके शुक्ल (अपर गन्ना आयुक्त, गन्ना विकास, लखनऊ) व डा. आरडी द्विवेदी उप गन्ना आयुक्त, परिक्षेत्र लखनऊ व डाॅ. रत्नेश त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान एनएसआई ने कार्यक्रम को डालमिया चीनी मिल रामगढ़ से सीधे पूरे प्रदेश स्तर पर लाइव टेलीकास्ट किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के गन्ना विभाग के अधिकारी व प्रदेश स्तर के प्रगतिशील किसानों ने सीधे लाइव जुड़कर चुकंदर की सहफसली खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की और चुकंदर के प्लाट का लाइव डेमो भी देखा। चुकंदर की सहफसली खेती का ट्रायल रामगढ़ चीनी मिल में चीनी मिल के यूनिट हेड आगा आसिफ बेग की देखरेख में लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।