मेन रोड के व्यापारियों से मिले विधायक कहा समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
हजारीबाग के सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने मेन रोड के व्यापारियों से संवाद किया। व्यापारियों ने विधायक का स्वागत किया और अपनी समस्याओं को साझा किया, जिनमें ट्रैफिक जाम, सार्वजनिक...

हजारीबाग, वरीय संवाददाता । सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को मेन रोड के व्यापारियों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को खुलकर विधायक के समक्ष रखा और क्षेत्र के विकास की आवश्यकता पर बल दिया। ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या, सार्वजनिक शौचालय की कमी,व्यापारियों ने बताया कि मेन रोड और आसपास के क्षेत्र में सामूहिक शौचालय की आवश्यकता है। ग्राहकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डिवाइडर निर्माण की आवश्यकता, दुकानों में बढ़ती चोरी की घटनाएं, बिना वजह ट्रैफिक चालान कटने की शिकायत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।