परीक्षार्थियों को परेशान देख मौके पर बिजली आपूर्ति शुरू करवाई, छात्र बोले थैंक्यू
एसडीओ ने महाविद्यालयों में स्नातक परीक्षाओं का किया निरीक्षण नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संबद्ध गढ़वा के महाविद्यालयों में मंगलवार से आरंभ हुई ब

गढ़वा, प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संबद्ध गढ़वा के महाविद्यालयों में मंगलवार से आरंभ हुई बीए, बीएससी, बीकॉम के सेमेस्टर परीक्षाओं के क्रम में विधि व्यवस्था जांच के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने नामधारी कॉलेज, सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज और गोपीनाथ महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गयी तैयारियों, दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी के अलावा अन्य एहतियाती मामलों का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने सभी महाविद्यालयों के परिसरों व परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर चल रही शांतिपूर्ण परीक्षाओं, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रथम पाली में जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं द्वितीय पाली में हो रही हैं। प्रथम पाली में भूगोल, इतिहास, हिंदी तथा भौतिकी आदि विषयों की परीक्षाएं थी। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षाएं संपन्न करवाने के लिए निर्देश दिए। नामधारी कॉलेज में भ्रमण के दौरान एसडीओ ने वहां देखा कि परीक्षा हाल में लगभग 500 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे किंतु बिजली न होने के कारण अंधेरे और गर्मी से छात्र काफी परेशान थे। वहीं महाविद्यालय का जनरेटर खराब था। उनकी परेशानी को देखते हुए एसडीओ ने मौके पर ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली आपूर्ति के लिए कहा। उसके बाद अगले दो से तीन मिनट में विद्युत आपूर्ति चालू हो गई। उससे छात्रों ने राहत की सांस ली। एसडीओ की इस तत्परता पर महाविद्यालय प्रबंधन और छात्रों ने उनको धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।