मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को हराया
सीतामढ़ी में अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे मैच में मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को 85 रनों से हराया। मुजफ्फरपुर ने 222 रन बनाए और दरभंगा 137 पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच आर्यन कुमार रहे।...

सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में मंगलवार को अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने दरभंगा की टीम को 85 रनों से हराया। मुजफ्फरपुर की टीम ने 45.5 ओवर में 222 बना कर ऑल आउट हो गई। दरभंगा की टीम 35.3 ओवर में ऑल आउट होकर 137 रन ही बना सकी। दरभंगा के तरफ से सुंदरम ने 32 रन, मणिकांत ने 20 रन व अनिकेत ने 18 रन बनाया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर टीम के आर्यन कुमार दिया गया। मैच के अम्पायर राजेश कुमार व शोभित कुमार सिंह , स्कोरर रोहित व नीरज थे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को सीतामढ़ी बनाम मुजफ्फरपुर टीम के बीच मैच खेला जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।