Mystery Surrounds Recovery of Young Man s Body in Belwa Parri Dam Area संदिग्ध हालत में मिला दिव्यांग का शव, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMystery Surrounds Recovery of Young Man s Body in Belwa Parri Dam Area

संदिग्ध हालत में मिला दिव्यांग का शव

मेजरगंज के बेलवा पररी बांध के पास एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को सड़क के किनारे से बरामद किया, लेकिन मृतक के परिजनों या पहचान करने वाले कोई भी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे मौत के कारणों का पता नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 23 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में मिला दिव्यांग का शव

मेजरगंज। थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बेलवा पररी बांध से एक युवक का शव सोमवार की देर शाम पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि बांध पर सड़क के किनारे हैंडीकैप रिक्शा पर युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के दावेदार परिजन अथवा शव की शिनाख्त करने वाला कोई अन्य भी घटनास्थल या पुलिस के समीप नहीं पहुंच पाया है। इससे मौत के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय कुछ लोगों का अनुमान है कि मृतक सुप्पी थाना क्षेत्र के मनिआरी गांव का रहने वाला है। बहरहाल पुलिस मृतक के परिजनों का पता लग रही है। परिजन की प्रतीक्षा में शव को पोस्टमार्टम रूम में ही रखे जाने की जानकारी थाना से मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।