Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMangal Mahotsav Celebrated in Darbhanga with Grand Procession for Shri Rani Sati Dadi Ji
मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गयी
दरभंगा में शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मंगल महोत्सव के दूसरे दिन श्री राणी सती दादी जी की मंगल कलश शोभा निकाली गई। 500 महिलाओं ने एक जैसे परिधान में दादी जी का कलश लेकर झूमते-गाते...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 23 April 2025 01:20 AM

दरभंगा। शक्ति धाम सेवा समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मंगल महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को श्री राणी सती दादी जी की मंगल कलशशोभा निकाली गयी। इसमें 500 महिलाएं एक जैसे परिधान में दादी जी का कलश नारियल लेकर झूमते-गाते हुए दादी जी का गुणगान करते हुए श्री राणी सती मंदिर गांधी चौक से शहर के विभन्नि मार्गों से होते हुए शक्तिधाम मंदिर पहुंचीं। इसके बाद सवा लाख जवा पुष्प से दादी जी का अभिषेक व सवा मन सिंदूर से अभिषेक किया गया। शाम में कोलकाता से आए संजय शर्मा, पूनम सुरेका, कुणाल बथवाल व अभिषेक सिंघल ने दादी जी को रिझाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।