Arms Trafficker Arrested STF Busts Operation in Madhya Pradesh अदलहाट का युवक इंदौर में असलहा तस्करी में पकड़ाया, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsArms Trafficker Arrested STF Busts Operation in Madhya Pradesh

अदलहाट का युवक इंदौर में असलहा तस्करी में पकड़ाया

Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी एक युवक को मध्य

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 23 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
अदलहाट का युवक इंदौर में असलहा तस्करी में पकड़ाया

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी एक युवक को मध्य प्रदेश के इंदौर में असलहा तस्करी में एसटीएफ ने धर दबोचा। मध्य प्रदेश की एसटीएफ मंगलवार को अदलहाट के डोमरी गांव पहुंचकर जांच की।

मध्यप्रदेश के एसटीएफ निरीक्षक नरायन सिंह दामौर ने बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी नागेश्वर मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा मध्यप्रदेश के इंदौर में असलहा तस्करी में पकड़ा गया है। अभियुक्त के पास से पांच पिस्टल व मैगजीन बरामद हुआ है। असलहा तस्कर कीपहचान के लिए अदलहाट थाने पर एसटीएफ की टीम पहुंची। टीम पकड़े गए अभियुक्त के अलावा गिरोह में शामिल उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। बताया कि मिर्जापुर के चुनार व पड़री थाने में पकड़े गए असलहा तस्कर के खिलाफ आर्म्स एक्ट व संगठित अपराध का मामला पंजीकृत है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। मध्य प्रदेश एसटीएफ निरीक्षक नारायन सिंह दामौर के साथ सहायक उपनिरीक्षक अनूप तिवारी व अन्य पुलिसकर्मी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।